अगर आप भी यूज़ करते है पेटीएम तो हो जाए सावधान, हो सकती है बड़ी धोखाधड़ी

आज के इस डिजिटल युग में शॉपिंग से लेकर भुगतान तक सब कुछ डिजिटल तरीक़े से होने लगा है। नोटबंदी के बाद से ही देश के ज़्यादातर लोग डिजिटल भुगतान करने के लिए पेटीएम का इस्तेमाल कर रहे हैं। हाल ही में पेटीएम ने धोखाधड़ी से बचने के लिए अपने ग्राहकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। इसके लिए कंपनी ग्राहकों को अलर्ट मैसेज भेज रही है।
पेटीएम ने ग्राहकों को सावधान करते हुए कहा कि अकाउंट के सस्पेंड, ब्लॉक होने या फ़ेक ऑफ़र्स देने वाले कॉल और SMS फ़र्जी हो सकते हैं, इनसे बचें। इसके अलावा पेटीएम ने कहा कि KYC के लिए किसी दूसरे ऐप को डाउनलोड न करें।
— Vijay Shekhar (@vijayshekhar) 20 November 2019
पेटीएम ने कहा कि अपने OTP, UPI Pin, CVV को किसी के साथ शेयर न करें। इसके बारे में पेटीएम के CEO और फ़ाउंडर विजय शेखर शर्मा ने भी ट्वीट किया है कि कंपनी KYC सिर्फ़ ऑथराइज्ड KYC प्वाइंट्स या आपके घर पर लोगों को भेजकर करती है। उन्होंने यह भी कहा कि वे ग्राहकों का KYC अपने एजेंट के ज़रिए करवाते हैं, जो ग्राहकों के सामने KYC करते हैं। कंपनी ने KYC के लिए कई सेंटर्स भी बनाए हैं।

Editorial Staff at Timeshindi is a team of Digital content experts led by Ravi Kumar. Trusted by over 1.3 million readers in India.