इस दिन लांच होगी हुंडई की नई प्रीमियम हैचबैक ऑरा होगी, कीमत मात्र…

हाल ही में हुंडई ने अपने एक्सेंट रेंज की एक नई हैचबैक हुंडई ऑरा का अनावरण किया है। हुंडई अपनी कार ऑरा को लेकर काफी सीरियस नजर आ रहा है। अनावरण के कुछ दिनों बाद ही हुंडई ऑरा के इंजन वेरीयेंट्स को लांच किया गया। अब हुंडई ऑरा को लेकर एक और खबर चल रही है कि इसके अगले महीने लांच किया जा सकता है।

आपको बता दें कि, हुंडई ऑरा को लेकर ये बात बडी निश्चितता से कही जा रही है कि हुंडई इस करा को अगले महीने दिसम्बर में लांच कर रही है। बाजार को जानने वाले लोग इस कार को लेकर कह रह हैं, इस कार का लांच ऑटो एक्सपो 2020 में किया जा सकता है।

ऑरा लॉन्च होने के बाद, हुंडई एक्सेंट के साथ वैसा ही व्यवहार करेगी जैसा वह आई10 ग्रैंड के साथ कर रही है, आई10 निओस के लांच के बाद। हुंडई ऑरा, हुंडई एक्सेंट का प्रीमियम वर्जन नहीं है।

Editorial Staff at Timeshindi is a team of Digital content experts led by Ravi Kumar. Trusted by over 1.3 million readers in India.