शुक्रवार को शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 228.23 अंक की बढ़त के साथ हुआ बंद
शेयर बाजार में शुक्रवार को काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। सेंसेक्स 228.23 अंक की बढ़त के साथ 36,701.16 पर बंद हुआ है। दिन में कारोबार के दौरान 371 अंक गिरकर सेंसेक्स 36,102.35 पर आ गया था। यानी निचले स्तर से 599 प्वाइंट ऊपर बंद हुआ है। निफ्टी ने 88 प्वाइंट ऊपर 10829.35 पर दिन का कारोबार बंद किया। दिन में एक समय था जब निफ्टी104 अंक टूटकर 10,637.15 के स्तर पर आ गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार विदेशी निवेशकों पर कुछ सुधार करने वाली है। जिसके चलते अर्थव्यवस्था में सुधार की आशा जताई जा रही हैं। इस उम्मीद से बाजार में खरीदारी हुई।
आपको बता दें कि भारतीय रुपया (INR) गुरूवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तेजी से कमजोर हुआ, डॉलर के मुकाबले साल के सबसे निचले स्तर पर आ गया। एक व्यापक डॉलर की ताकत, कमजोर इक्विटी बाजार और भारतीय पूंजी बाजारों से बाहर होने से रुपये को चोट पहुंचती है। गुरूवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले फ्लैट 71.55 पर खुला। इसके बाद एक समय पर रुपया अपने दिन के निचले स्तर 71.98 पर आ गया।

Editorial Staff at Timeshindi is a team of Digital content experts led by Ravi Kumar. Trusted by over 1.3 million readers in India.