ग्लैमरस लुक के लिए पहनें पॉइंटेड टोज़ हील्स, इन सेलिब्रिटीज से लें आइडिया

अगर आपसे आपकी किसी फ्रेंड को फुटवियर्स की शॉपिंग करनी है और वह आपसे सलाह मांगे तो आप उसे क्या कहेंगी। पम्प्स, फ़्लैट्स या फिर कुछ अन्य फुटवियर? अगर आप उसे ये सलाह देने की सोच रही हैं तो ऐसा बिल्कुल न करें। क्योंकि आजकल सभी फुटवियर्स को पीछे छोड़ पॉइंटेड टोज़ हील्स ट्रेंड में सबसे आगे है। आप इसे प्रिंटेड ड्रेस और स्ट्राइकिंग कलर के साथ पेयर कर सकती हैं। यह सबके साथ जचेंगी। पॉइंटेड टोज़ हील्स आपके लुक को परफेक्ट बनाने के साथ इसमें ग्लैमर जोड़ने का काम भी करता है। इन्हीं खासियतों के चलते यह दुनियाभर में लोगों को खूब पसंद आती है। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी कई ईवेंट्स के दौरान पॉइंटेड टोज़ हील्स में ही नज़र आई हैं। तो आइए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की पॉइंटेड टोज़ हील्स के कलेक्शन पर डालते हैं एक नजर…
दीपिका पादुकोण ने कुछ समय पहले बेसिक वाइट टीशर्ट के साथ गिल्टरी पैंट्स और मैचिंग पॉइंटेड टोज़ हील्स पहनी थी। इसकी वजह से वह काफी चर्चा में रही थीं।
फ़ातिमा सना शेख़ इस वाइब्रेंट पिंक की मैचिंग में बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही हैं।
हल्के रंगों वाले सभी आउटफ़िट के साथ आप पॉप कलर के पॉइंटेड टोज़ हील्स ट्राई कर सकती हैं।
पैंटसूट के साथ कॉन्ट्रास्ट कलर या मैचिंग हील्स पहन सकती हैं। यह आपको बॉसवाली फ़ीलिंग देंगी।
कृति सेनन रफ़ल शॉर्ट ड्रेस के साथ सिल्वर पॉइंटेड टोज़ हील्स पहनकर एकदम परियों जैसी लग रही हैं।
अपने लुक में ग्लैमर का तड़का लगाना है तो प्रियंका चोपड़ा की तरह प्रिंटेड ब्लैक ड्रेस के साथ ब्लैक पॉइंटेड टोज़ हील्स पहनें।
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ड्रेस के एक रंग से मैच करके पॉइंटेड टोज़ हील्स पहनी है।
SABA IS CONTENT EDITOR IN TIMESHINDI.IN, SHE WRITES LIFESTYLE RELATED STORIES