BSNL के इस प्लान में मिल रहा है ज्यादा डाटा

BSNL ने कुछ समय पहले ही 1699 रुपये का लॉन्ग टर्म प्लान पेश किया था। अब इस प्लान में कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं। इसके साथ अब दो महीने की अतिरिक्त वैलिडिटी दी जाएगी। हालांकि, कंपनी ने इसके लिए यूजर्स को यह रिचार्ज केवल नवंबर में ही कराने के लिए कहा है। अब इस प्लान में यूजर्स को 365 रुपये के बजाय 425 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। साथ ही साथ यूजर्स को अतिरिक्त डाटा, कॉलिंग और SMS बेनिफिट भी दिए जाएंगे।
डेली 3GB डाटा का लाभ
नए ऑफर के तहत यूजर्स को 2 जीबी डाटा के बजाय 3 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। यह बेनिफिट नवंबर और दिसंबर में मिलेगा। इसके लिए यूजर्स को 30 नवंबर से पहले रिचार्ज कराना होगा। इस प्लान के साथ यूजर्स को अन्य नेटवर्क पर भी फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस प्लान वाले यूजर्स एक बार रिचार्ज कराकर एक साल तक डाटा और कॉलिंग कि सुविधा ले सकते हैं।
Jio भी अपने लॉन्ग टर्म प्लान में 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन उपलब्ध करा रहा है। साथ ही Airtel भी अपने लॉन्ग टर्म प्लान में 1.4 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। BSNL के प्लान में यूजर्स को 3 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 1275 जीबी डाटा दिय जा रहा है।
Jio और Airtel के मुकाबले ज्यादा डाटा
अगर, देखा जाए तो Airtel और Jio, BSNL के मुकाबले कम डाटा दे रही हैं लेकिन कई दूसरी फ्री सर्विसेज उपलब्ध करा रही हैं। Jio यूजर्स को Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। वहीं, Airtel विंक म्यूजिक, एयरटेल Xstream, नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी और 4 हफ्तों के लिए शॉ अकैडमी का एक्सेस उपलब्ध करा रही है।
Sourav Kumar is Technology Content Writer in timeshindi.in, He writes article about latest technology update, smartphone, Gadgets reviews and much more about Technology