कौन है हिमांशी खुराना का बॉयफ्रेंड, बेस्ट फ्रेंड ने किया खुलासा

पंजाबी एक्ट्रेस मॉडल हिमांशी खुराना इन दिनों बिग बॉस के घर में हैं. हिमांशी वाइल्ड कार्ड बनकर घर में गई थी. घर में जाने के बाद से ही हिमांशी किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में है.
घर में जाने के बाद हिमांशी ने सबको बताया था कि वो इंगेजड है. लेकिन हिमांशी के बॉयफ्रेंड कौन है इसका खुलासा नहीं हो पाया.
कुछ मीडिया रिपोर्टस में दावा किया गया कि पंजाबी सिंगर एम्मी विर्क हिमांशी के बॉयफ्रेंड हैं लेकिन एम्मी विर्क तो पहले से ही शादीशुदा है. ऐसे में ये खबरें महज अफवाह निकली.
वहीं हिमांशी घर में अपने बॉयफ्रेंड को निक नेम से बुलाती है जिस वजह से हिमांशी के बॉयफ्रेंड को लेकर बहुत सारा कंफ्यूजन बना हुआ है. अक्सर हिमांशी अपने बॉयफ्रेंड को चाउ नाम से बुलाती नजर आती है.
हिमांशी की बेस्ट फ्रेंड निधि ने हिमांशी के बॉयफ्रेंड के बारे में मीडिया से बात की. निधि ने कहा- “’एमी विर्क के साथ हिमांशी के रिलेशन को लेकर लोग कन्फ्यूज हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पहला ये कि हिमांशी के बॉयफ्रेंड और सिंगर एमी विर्क, दोनों के सरनेम विर्क हैं.”
निधि ने आगे कहा – “पिछले दिनों एक मैगेजीन शूट के लिए हिमांशी और एम्मी जब साथ नजर आए तो फैंस को लगा कि ये फोटो उनकी इंगेजमेंट की है. इस वजह से लोगों को एम्मी और हिमांशी के रिलेशन को लेकर मिस अंडरस्टैंडिंग हो गई है.”
निधि ने कहा- “दोनों ने कुछ गानों में साथ काम किया है और तीन हिट्स भी दिए हैं. वे दोनों बस एक प्रोफेशनल रिलेशन शेयर करते हैं. बॉयफ्रेंड का नाम लेना या नहीं लेना ये हिमांशी की पर्सनल च्वॉइस है और मैं इसकी इज्जत करती हूं. यह भी क्लीयर कर दूं कि हिमांशी ऑफिशियली इंगेजड नहीं हैं लेकिन वह एक कमिटेड रिलेशनशिप में हैं. जो अंगूठी वह पहनती हैं वह उसके बॉयफ्रेंड ने उसे गिफ्ट किया है. दोनों पिछले 9 साल से रिलेशन में हैं और इसलिए शायद हिमांशी अपने रिलेशन के लिए ‘इंगेजड’ शब्द का इस्तेमाल करती हैं.’

Preeti is Entertainment writer of TimesHindi.in , Preeti write awesome article on Bollywood celebrity and movie review.