रावण का पुतला भीड़ पर छोड़ने लगा अग्निबाण, वायरल हुआ वीडियो

Times Hindi
ravan dahan 5

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रावण दहन के दौरान अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां लोग आए तो थे अहंकारी रावण के पुतले को धू-धूकर जलते हुए देखने के लिए. लेकिन उन्हें क्या पता था कि आग लगते ही रावण का पुतला सेल्फ डिफेंस में उन पर रॉकेट दागने लगेगा. पुतले से निकलकर भीड़ पर रॉकेट ऐसे छूटे कि पूछिए ही मत. ऐसा लगा, जैसे रावण गुस्से में हो और वह लोगों पर ‘अग्नि’बाण’‘ चला रहा हो. इस अजीबोगरीब घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें पुतले से निकल रहे रॉकेट से बचने के लिए लोगों को इधर-उधर भागते हुए देखा जा सकता है.

यहां वीडियो में देखिए, जब मुजफ्फरनगर में अग्नि’बाण छोड़ने लगा रावण

वीडियो में रावण के इस रूप को देखकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, रावण के हमले का यूपी पुलिस भी जवाब नहीं दे पाई.

Share This Article