Nokia ने लॉन्च कर दिया 5 हज़ार से भी कम क़ीमत का फ़्लिप फ़ोन

नोकिया स्मार्टफोन्स से ज्यादा 4G फीचर फोन्स पर फोकस कर रहा है. कंपनी ने 4G सपोर्ट वाले कई फीचर फोन्स को रिलॉन्च किया है, जो एक जामाने में पसंद किए जाते थे. 

कंपनी इसके जरिए लोगों को एक बार फिर पुराने पलों को याद करने का मौका दे रही है. ऐसा ही एक फोन है Nokia 2660 Flip, जो एक जमाने में बहुत ज्यादा पॉपुलर था. 

एक वक्त था कि जब लोग इस तरह के फोन को रखना, एक महंगा शौक मानते थे. हालंकि, फ्लिप फोन्स अभी भी मार्केट में हैं, लेकिन ये उन जैसा नहीं है. 

कंपनी ने Nokia 2660 Flip का नया कलर वेरिएंट लॉन्च किया है. वैसे तो ब्रांड ने इस फोन को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया था, जो Unisoc T107 प्रोसेसर के साथ आता है. 

इसमें आपको सिंगल रियर कैमरा, एक कवर डिस्प्ले और कई दूसरे फीचर्स मिलते हैं. फोन तीन कलर ऑप्शन और सिंगल स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आता है. 

इसके 48MB RAM + 128MB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4660 रुपये है. इसे आप नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon से खरीद सकते हैं. 

Nokia 2660 Flip में हमें 1.77-inch की QQVGA कवर स्क्रीन मिलती है. फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर दिया गया है. स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड से एक्सपैंड कर सकते हैं. 

इसमें डुअल सिम का सपोर्ट मिलता है. ये फोन  Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 0.3MP का रियर कैमरा मिलता है, जो LED फ्लैश के साथ आता है. 

इसमें 1450mAh की बैटरी दी गई है, जो 2.75W की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. डिवाइस 4G कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 4.2 और माइक्रो-USB 2.0 के साथ आता है.