मार्केट में आया 150 km रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखकर Ola S1 Pro की बढ़ी धड़कनें

News Desk
Ather X

इलेक्ट्रिक टू व्हीक्लस मार्केट पर कब्जा जमाए हुए बैठे Ola की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। क्योकि हाल ही मार्केट में Ola S1 Pro and S1 Air के लिए Ather Energy ने अपने 3 स्कूटरों को और लांच कर दिया है। ये तीनो स्कूटर नए इलेक्ट्रिक वेरिएंट के साथ में आते है इनमें दो वेरिएंट्स 450S और दो 450X शामिल हैं।

इनके लुक में तो बदलव नहीं किया गया है लेकिन इनके बैटरी और फीचर्स को पूरी तरह से बदल दिया गया है इसके साथ इस सककटर की रेंज और टॉप स्पेस को भी बढ़ा दिया गया है। वहीं Ather X को भी नई बैटरी और फीचर्स के साथ में पेश किया गया है।

450 S में बेहतर रेंज

कंपनी ने इस स्कूटर में 5.4 kW की मोटर लगाई हैं इसके साथ ही इसमें आपको 2.9 kW का बैटरी पैक दिया गया है ये बैटरी पैक इस स्कूटर को 115 किमी की maximum range देता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो 90 किमी प्रति घंटे की रेंज देता है इसकी बैटरी में 8.36 घंटे का समय लगेगा।

450 X में दो वेरिएंट

इस स्कूटर ने आपको दो बैटरी पैक का ऑप्शन के साथ में लांच किया है इसमें पहला बैटरी पैक वहीं मिलेगा जो 450 S में दिया गया है। वहीं दूसरा बैटरी पैक 3.7 kW की बैटरी दी गयी है जो 6.4 kW की बैटरी को पॉवर देगा। इस स्कूटर की रेंज 150 किलोमीटर तक की होगी वहीं इसकी चर्जिंग के लिए 5 घंटे का समय लगता है।

कीमत

Ather 450S – 1,29,999 रुपये
450X (2.9kWh) – 1,38,000 रूपये
450X (3.7kWh) – 1,44,921 रूपये

Share This Article