7 सीटर कार को छोड़ अब 9 सीटर कार पर आया ग्राहकों का दिल, लांचिंग से पहली बढ़ी डिमांड

News Desk
Mahindra Bolero Neo Plus

देश में दिनों दिनों SUV की डिमांड बढ़ती ही जा रही है इसके चलते बाजार में अब महिंद्रा की नई SUV को लांच किया जा रहा है। बता दे, कंपनी जल्द ही Mahindra Bolero Neo Plus को लाने की तैयारी में जुट गयी है।

हाल ही में इस कार की टेस्टिंग हुई है लेकिन इसकी लांचिंग के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। रिपोर्ट्स की माने तो इसे सितम्बर तो लांच किया जा सकता है वहीं इस कार की शुरूआती कीमत 10 लख रूपये है।

Mahindra Bolero Neo Plus का इंजन

Mahindra Bolero Neo Plus में आपको 2.2L डीजल इंजन मिलता है। आपको बता दें कि कंपनी इसी इंजन का उपयोग Scorpio-N में भी करती है। हालांकि कंपनी इसे नियो प्लस के लिए री-ट्यून कर सकती है। इस कार में मिलना वाला इंजन 120 bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करता है। वहीं बेहतर ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-speed manual gearbox का विकल्प दिया गया है।

Mahindra Bolero Neo Plus के फीचर्स

Mahindra Bolero Neo Plus में आपको कुछ नए फीचर्स मिल जाते है जिनमे कंपनी 2-DIN audio system, Bluetooth connectivity, height-adjustable driver seat, voice messaging system, 7.0-inch touchscreen infotainment system, electric-powered ORVMs, driver and co-Driver armrest, fabric upholstery, dual airbags, rear parking sensors, ABS with EBD and cruise control जैसे फीचर दिए है।

Share This Article