स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर OLA ने लांच किए दो नए Electric Scooter, जानिए डिलीवरी, फीचर्स और कीमत से जुड़ी जानकारी

News Desk
Ola

Electric Two-Wheeler कंपनी Ola Electric अपने ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए अपने पोर्टफोलियो में कुछ नए वेरिएंट को लाने की तैयारी में जुटी हुई है आपको बता दे, कंपनी जल्द ही S1X, S1X+ व सेकेंड जनरेशन Ola S1 Pro की लांचिंग कर सकती है। कंपनी ने Ola S1 Pro में 2 नए कलर वेरिएंट जोड़े है।

नई Ola S1 Pro को 2.6 sec 40 km/h की रेंज देता है वही इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो वह 120 Kmph है। नए Ola S1 Pro में 11 KW की मोटर दी गयी है इसके साथ ही यह 195km की रेंज देने में सक्षम है। कंपनी ने बताया पिछले महीने लॉन्च S1 Air को खूब पसंद किया जा रहा है। ऐसे में एक महीने में इसके 50 हजार से ज्यादा बुकिंग्स हो चुकी है।

न्यू स्कूटर S1X लॉन्च

Ola Electric ने इस नए स्कूटर S1X को दो वेरिएंट S1X व S1X + वेरिएंट में लॉन्च किया है। यह स्कूटर All New Multi Tone Design के साथ में मार्केट में आने के लिए तैयार है। इसकी रेंज की बात करे तो 151km होगी। इसमें 2 kwh व 3 kwh के बैटरी पैक दिया गया है वही इस स्कूटर को 3.3 सेकेण्ड में 0-40 km/h की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं इसमें आपको 34 लीटर का बूट स्पेस मिल रहा है। कंपनी के लाइन-अप में अब 5 इलेक्ट्रिक सकूटर मौजूद हैं, जिसमें S1 Pro, S1 Air, S1X+, S1X, S1X (2kwh) शामिल हैं।

कीमत

Ola S1 Pro की कीमत – 1,47,499 रुपये
S1 Air की कीमत – 1,19,999 रुपये
S1X+ की कीमत – 1, 09,999 रुपये
S1X (2kwh) की कीमत – 89,999 रुपये
S1X (3kwh) की कीमत – 99,999 रुपये

कब शुरू होगी डिलीवरी?

रिपोर्ट के मुताबिक, सेकेंड जनरेशन ओला एस1 प्रो की डिलीवरी सितंबर महीने के दूसरे सप्ताह से, S1X+ की डिलीवरी सितंबर के अंत तक, S1X की डिलीवरी दिसंबर तक शुरू होने संभावना है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने स्कूटर्स के लिए Moves OS4 सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है, इसका बीटा वर्जन 15 सितंबर से रोलआउट हो सकता है। इस सॉफ्टवेयर में ढेर सारे फीचर्स दिए गए है।

Future Electric Bike

ओला ने अपनी फ्यूचर बाइक के बारे में भी खुलासा किया है जिसमें, Cruiser, Adventure, Roadster Bike शामिल हैं। CEO भाविश अग्रवाल ने बताया कि कंपनी इन बाइक्स पर काम पर तेजी से काम कर रही है जिन्हे जल्द मार्केट में लांच किया जा सकता है।

Share This Article