POCO लेकर आया मात्र 9999 का 5G स्मार्टफोन, 6GB रैम और 50MP कैमरा

News Desk
Poco

आज POCO ने भारत में अपना नया बजट फोन Poco M6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। POCO का यह नया एम-सीरीज स्मार्टफोन भारत के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन में से एक है।

इतना ही नहीं आपको बता दें कि 5G फ़ोन होने के बावजूद भी इसके टॉप मॉडल की कीमत 13 हजार रुपये के नीचे है। आपको फोन में 6GB तक की रैम और 5000mAh की बैटरी देखने को मिलती। इसकी कीमत और फोन के खास फीचर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं।

Poco M6 Pro 5G को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आने वाले बेस वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आने वाले टॉप-एंड मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है। यह डिवाइस दो कलर ऑप्शंस फॉरेस्ट ग्रीन और पावर ब्लैक के साथ आता है। आप इस फ़ोन को 9 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं। अगर आप इसे खरीदने के लिए ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।

Poco M6 Pro 5G के फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन

Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो 4mn प्रोसेस पर बना है। इस प्रोसेसर की घोषणा कुछ महीने पहले हुई थी। पिछले हफ्ते लॉन्च होने वाला Redmi 12 5G इस प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला फोन है। क्वालकॉम का यह नया चिपसेट 2.2GHz की अधिकतम क्लॉक स्पीड के साथ आता है। बताया जा रहा है कि इसमें पिछले वर्जन के मुकाबले 10% बेहतर सीपीयू परफॉर्मंस मिलने वाली है।

Poco M6 Pro 5G में 6.79 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। यह 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करती है और 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। बात करें कैमरा की तो फोन में आपको 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा मिलता है और साथ ही 2 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी सेंसर। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सेल का सेंसर मिलता है। फोन 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। फोन में आपको एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 मिलता है।

Share This Article