MINI Cooper SE Electric की इंडिया में बिक्री शुरू, मिल रहे है शानदार फीचर्स और लिमिट स्टॉक, जल्द से जल्द करे बुकिंग

News Desk
MINI Cooper SE Electric

हाल ही में ऑटो मार्केट में पॉपुलर कार कंपनी MINI ने ऑल-इलेक्ट्रिक कूपर SE का Edition Model लांच किया है इसे Charged Edition के नाम से जाना जाता है। इस All-electric sporty hatchback कार की कीमत 55 लाख रूपये है। इस कार को CBU Route के तहत निर्मित किया गया है इस स्पेशल एडिशन मॉडल की केवल 20 यूनिट्स ही इंडिया के बाजार में उपलब्ध है।

आपको बता दे, Charged Edition के 3-Door Cooper SE का पहला लिमिटेड वर्जन ही उपलब्ध है। इसकी बुकिंग के लिए आप खास तौर से MINI की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते है। इस कार में आपको dual-tone paint scheme का विकल्प मिल जाता है जिसमे आपको Chile Red shade and Aspen White कलर दिया गया है।

वहीं इसमें headlight and tail light rings, door handles, logo and tailgate हैंडल को आपस में जोड़ा गया है। Charged Edition के अंदर की तरफ All-Black Theme दी गयी है जिसमे आपको Leatherette Carbon Black upholstery की सीटें मिल जाती है। इसमें Nappa Leather Wrapped Multifunction Steering Wheel के विकल्प दिया गया है इसमें आपको Toggle Switch & Gear Lever का विकल्प मिल जाता है।

फीचर्स : इस SUV में ग्राहकों के लिए कुछ शानदार फीचर्स जोड़े गए है जिनमें Digital instrument console, 8.8-inch touchscreen infotainment display, ambient lighting, mini wired package with navigation, wireless charging, auto start/stop function, cruise control, Apple CarPlay and Harmon Kardon Hi-Fi speaker system दिया गया है।

इंजन: यह उसी इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी गयी है, जो 182 Bhp and 270 Nm जनरेट करती है। इसमें 32.6kWh बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल चार्ज पर 270 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है। इसमें two drive modes – Sport and Green.मिल जाते है।

Share This Article