Tata की Electric Car को देखकर बिगड़ा सबका खेल, कम कीमत में मिल रहे है बेहतरीन फीचर्स

News Desk
Tata Punch EV

Tata Motors India देश के पॉपुलर इलेक्ट्रिक ब्रांड में से एक है। अब कंपनी अपना Electric Vehicle Portfolio को बढ़ाने में तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में अपने अपकमिंग Electric Vehicles का Roadmap शेयर किया है। साल 2024 तक कंपनी 4 Electric SUV को लांच करने की तैयारी कर रही है।

इसमें सितंबर 2023 में Updated Tata Nexon EV भी शामिल है। इसके बाद इस साल नवंबर में Tata Punch EV को लांच कर रहा है। Tata Punch का ICE Engine Powered Version वर्तमान में सेल पर है और मार्केट में बहुत सफल है।

Ziptron Powertrain

Tata की ये इलेक्ट्रिक कार बाकि कारों की तरह Punch EV में Ziptron powertrain से लेस होगी। इसमें आपको permanent magnet motor का प्रयोग किया गया है इसके साथ ही इसमें आपको liquid cooled battery मिल जाती है यह मोटर front wheels का ट्रांसफर करती है।

माना जा रहा है कि पंच इलेक्ट्रिक कंपनी की एक दूसरी कार Tata Tiago EV के साथ पावरट्रेन शेयर करेगी। Tiago में 19.2kWh के मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 74bhp पावर जेनेरेट करता है।

Share This Article