Suzuki Motorcycle India : जुलाई 2023 में इस कंपनी में मेहरबान हुए ग्राहक, 1,07,836 यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री हुई दर्ज

News Desk
Suzuki Motorcycle

इस साल जुलाई में Suzuki Motorcycle India ने अपनी बाइक की कुल 1,07,836 यूनिट्स की बिक्री की है। यह आंकड़े घरेलू मार्केट में बेचीं गयी 80,309 यूनिट्स में शामिल है। इसके साथ ही जुलाई महीने में इंटरनेशल मार्केट में इसकी कुल 27,527 यूनिट्स का निर्यात किया गया था। वहीं जुलाई 2022 की तुलना में 2023 में इसकी बिक्री में लगभग 41.5 % की वृद्धि देखी गयी है। यह पहली बार हुआ है कि Suzuki Motorcycle India ने एक लाख से भी ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की है।

125 स्कूटरों का उत्पादन

इसके साथ ही कंपनी ने हाल ही में एक बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया है। बता दे, हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित अपने खेड़की धौला प्लांट में 5 मिलियन एक्सेस 125 स्कूटरों का उत्पादन किया है। यह सुजुकी के लिए एक बहुत बड़ा उत्पाद है क्योकि 125cc स्कूटर देश में ग्राहकों की पहली पसंद बने हुए है। इन स्कूटरों का मुकाबला Honda Activa 125, Hero Maestro 125, Yamaha Fascino 125 and TVS Jupiter 125 से होगा।

एक्सेस 125 का इंजन पावरट्रेन

Access 125 एक Fuel-Injected इंजन के साथ में आता है जो अधिकतम 8.58bhp की पावर और 10nm की पीक टॉर्क जनरेट करता है इसके साथ ही आपको आगे की तरफ Telescopic forks and single shock absorber at the rear का ऑप्शन मिलता है। इस वरिएंट में आपको फ्रंट व्हील पर डिस्क और ड्रम ब्रेक का ऑप्शन भी मिलता है। The rear wheels get only drum brakes दिया गया है। मानक के रूप में इस स्कूटर को CBS के साथ में लांच किया गया है।

Share This Article