Ola और Activa को टक्कर देने के लिए आ गए है ये 3 Electric Scooter, स्पोर्टी लुक के साथ मिल रहे धांसू फीचर्स

News Desk
Ola

आटोमोबाइल मार्केट की मशहूर कंपनी Ather Energy हाल ही में अपने 3 स्कूटरों की लांचिंग की है, जिनमें से एक 450S और दो 450X मॉडल के अलग अलग फीचर्स और मॉडल वाले स्कूटर है। आपको बता दे, Ather 450S की कीमत 1,29,999 रुपये है जबकि 2.9kWh और 3.7kWh बैटरी वाले 450X की कीमत 1,38,000 रुपये और 1,44,921 रुपये है। ये सभी कीमते स्कूटरों की शुरूआती कीमतें है तो आइये जानते है इन स्कूटरों के बारे में विस्तार से जानते है।

Ather 450S

Ather 450S में आपको 2.9kWh की बैटरी मिल जाती है जो कि 115 किमी की IDC रेंज ऑफर करती है इसके साथ ही यह स्कूटर 3.9 सेकंड में 0-40 स्पीड हासिल करता है इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है इसे एक बार फुल चार्ज होने में 8 घंटे का समय लगता है। इस स्कूटर में 50S नए 7.0-इंच DeepView Display मिल जाता है।

Ather 450X (2.9kWh)

वहीं यदि Ather 450X की बात करे तो इस स्कूटर में आपको 2.9kWh की बैटरी दी गयी है और 5.4kW मोटर को इसमें लगाया गया है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 115 किमी की रेंज ऑफर करता है। इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। इसके बैटरी पैक को 8 घंटे 36 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इस वेरिएंट में DeepView display के बजाय 7.0-inch touchscreen का विकल्प मिलता है।

Ather 450X (3.7kWh)

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 6.4kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ यह स्कूटर 150 किमी रेंज मिलती है। इस बैटरी को चार्ज होने 5 घंटे का समय लगता है इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो 450S और 450X (2.9kWh) के समान ही है। जो 90 Kmph है यह 7.0-inch touchscreen से लेस है।

फीचर्स

इन तीनो इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आपको एक सामान फीचर्स मिल जाते है, जैसे इन तीनों स्कूटरों में Telescopic front forks and monoshock suspension unit का इस्तेमाल किया गया है वहीं इनमें आपको Combined and Regenerative Braking System का विकल्प दिया गया है ये मॉडल 12 इंच के ऑयलव्हील्स से निर्मित है जिनमें आपको 90/90 front and 100/80 rear tubeless टायर्स मिल जाते है।

Share This Article