Sahara Refund: सहारा में फंसे लोगों का पैसा आने लगा खाते में, आप भी जल्द करे क्लेम

Sahara Refund: सहारा निवेशकों को वर्षों का इंतजार आज खत्म हो गया। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 112 लाभार्थियों के खाते में 10,000 रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर किया है।

News Desk
got stuck in the account

Sahara Portal: सहारा निवेशकों (Sahara Portal) का वर्षों का इंतजार आज खत्म हो गया। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 112 लोगों के खाते में 10,000 रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर की।अमित शाह ने इस मौके पर कहा कि क्लेम पोर्टल पर 18 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है। बता दें, सरकार सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार मल्टीपर्पज़ को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में फंसे निवेशकों को पैसा सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लौट रही है।

सरकार सबसे पहले निवेशकों को 5000 करोड़ रुपये लौटा रही है. केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने 18 जुलाई को पोर्टल लॉन्च करते हुए कहा था कि 1 करोड़ निवेशकों को पैसा वापस किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने तब कहा था कि आवेदन के 45 दिनों के भीतर निवेशकों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

ऐसे करें सहारा रिफंड का दावा?

1 – निवेशक को सबसे पहले https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर लॉगइन करना होगा।
2- निवेशक को जमाकर्ता पंजीकरण विकल्प का चयन करना होगा।
3- अब आपसे आधार नंबर और उससे जुड़ा मोबाइल नंबर मांगा जाएगा.
4- आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. इसे OTV से भरें.
5- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद डिपॉजिटर लॉगिन विकल्प पर जाएं.
6- इसके बाद आधार कार्ड के आखिरी चार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी जनरेट करें। और इसे भरें.
7- मैं सहमत हूं पर क्लिक करें. ध्यान दें कि यहां आपको बैंक डिटेल्स और जन्मतिथि मिल जाएगी।
8- अपनी रसीद के साथ क्लब अनुरोध प्रपत्र भरकर सोसायटी विवरण साझा करें।
9- सही विवरण भरने के बाद आपको पोर्टल से दावा पत्र डाउनलोड करना होगा। इस पर आपको पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर साइन करना होगा.
10- इसके बाद उस लेटर को अपलोड करें. प्रक्रिया पूरी होते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा.

Share This Article