पुरानी पेंशन को लेकर वित्त मंत्री सीतारमण ने दिया ये बड़ा ब्यान, अब आएगी ये स्कीम

Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन स्कीम को लागु करने के लिए देश के कर्मचारी समय-समय पर प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन कुछ राज्य सरकारों के द्वारा तो इसको लागु कर दिया गया है लेकिन अभी भी देश के काफी ऐसे राज्य है जो इसको लागु नहीं कर पाए है।

Vinod Baror
By Vinod Baror  - Senior Editor
पुरानी पेंशन को लेकर वित्त मंत्री सीतारमण ने दिया ये बड़ा ब्यान, अब आएगी ये स्कीम
पुरानी पेंशन को लेकर वित्त मंत्री सीतारमण ने दिया ये बड़ा ब्यान, अब आएगी ये स्कीम

Old Pension Scheme: सरकारी कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए बड़ी खुशखबरी है। देश भर के कई राज्यों में पुरानी पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) को लागू कर दिया गया है। वहीं, कई राज्यों में इसको लागू करने को लेकर हड़ताल और प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं, लेकिन अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन् (Nirmala Sitharaman) की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री के ऐलान से कर्मचारियों को काफी राहत मिली है। पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) को लेकर यह ऐलान किया गया है।

आखिर क्या है सरकार का प्लान

सरकारी कर्मचारियों को अब पुरानी पेंशन योजना का फायदा मिल सकता है। जी हां, अब न्यू पेंशन स्कीम में होने के बाद भी पुरानी पेंशन योजना का फायदा ले सकते हैं। सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम का ऑप्शन सलेक्ट करने के लिए एक कमेटी बनाई है। बता दें ये कमेटी न्यू पेंशन स्कीम को OPS के बराबर ही पॉपुलर बनाएगी। इसमें भी गारंटीड रिटर्न के साथ कमाई पर भी फोकस रहेगा।

वित्त मंत्रालय कर रहा इस प्लान की तैयारियाँ

आपको बता दें देशभर में कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर काफी प्रदर्शन कर रहे हैं। कई राज्यों में इसको लागू भी कर दिया गया है। इसी वजह से केंद्र सराकर में इसको लेकर मांग काफी तेज हो गई है। फिलहाल अभी तक इसको केंद्र सरकार के लेवल पर लागू नहीं किया जा रहा है और इस तरह की कोई चर्चा भी नहीं है।

ये भी पढ़ें: 2000 का नोट बदलने में नहीं होगी कोई परेशानी, RBI कर रहा पूरी निगरानी

ये भी पढ़ें:   गौतम अडानी ने दुनिया में सबको पीछे छोड़ फिरसे पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में की सबसे ज्यादा कमाई!

लेकिन, न्यू पेंशन स्कीम में गारंटीड रिटर्न पर वित्त मंत्रालय समीक्षा कर रहा है, जिसमें प्लान बनाया जा रहा है कि कर्मचारियों को न्यू पेंशन स्कीम में ही ओल्ड पेंशन का फायदा मिल जाए।

कर्मचारियों को भी मिलेगा एक्सट्रा फायदा

आपको बता दें सरकार अब मिनिमम गारंटीड पेंशन वाला सिस्टम न्यू पेंशन स्कीम में भी लाने का प्लान बना रही है, जिससे केंद्र सरकार के कर्मचारियों को भी एक्सट्रा फायदा मिलेगा। इसके साथ ही सरकार अपने कंट्रीब्यूशन को भी 14 फीसदी से ज्यादा बढ़ाने का प्लान बना रही है। सरकारी खजाने पर बिना बोझ डाले कंट्रीब्यूशन को किस तरह से बढ़ाया जा सकता है इस पर सरकार की ओर से चर्चा की जा रही है।

पुरानी पेंशन स्कीम का भी है जबरदस्त फायदा

पुरानी पेंशन योजना के फायदे की बात की जाए तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आखिरी ड्रॉन सैलरी के आधार पर बनती है। इसके अलावा इसमें महंगाई दर बढ़ने के साथ ही डीए में भी इजाफा होता है। जब सरकार नया वेतन आयोग लागू करती है तो भी इससे पेंशन में इजाफा होता है।

Share this Article
By Vinod Baror Senior Editor
Follow:
विनोद बरोड को मीडिया के क्षेत्र में 5 साल का अनुभव है और अभी टाइम्स हिन्दी के सीनियर न्यूज एडिटर है। ये क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा, लाइफस्टाइल, मनोरंजन, गैजेट्स, ऑटो जैसी बीट पर काम कर रहे है। इनका मकसद शुद्ध, साफ और बेहतरीन स्टोरी लोगों तक पहुंचाना है।