खुशखबरी! नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग में 20 हजार से ज्यादा पदों पर होगी सीधी भर्ती

Latest Jobs In Rajasthan: राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अब 20 हजार 546 पदों पर सीधी भर्ती करेगा। मुख्यमंत्री 2023-24 के बजट घोषणा के अनुसार, एक लाख पदों पर भर्ती की जाएगी।

News Desk
Nursing and Paramedical cadre Recruitment

Latest Jobs In Rajasthan: अब राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग नर्सिंग और पैरामेडिकल क्षेत्र में 20 हजार 546 पदों पर सीधी भर्ती करेगा। यह एक लाख पदों पर भर्ती होगी, जैसा कि 2023-24 के मुख्यमंत्री के बजट घोषणा में कहा गया है। नर्सिंग और पैरामेडिकल संवर्ग में अब 20 हजार 546 पदों पर सीधी भर्ती होगी, विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया।

उनका कहना था कि विभाग द्वारा 17 हजार 160 पदों पर की जा रही नर्सिंग और पैरामेडिकल संवर्ग की भर्ती में 3 हजार 386 पदों की बढ़ोतरी करके अब 20 हजार 546 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया की इन नव निर्मित 3386 पदों को सक्षम स्तर पर स्वीकृति मिली है।

इन पदों पर होगी भर्ती :

  1. नर्सिंग ऑफिसर : 8750 पद
  2. महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता : 4847 पद
  3. फार्मासिस्ट : 367 पद
  4. लैब टेक्नीशियन : 2190 पद
  5. सहायक रेडियोग्राफर : 1178 पद
  6. नेत्र सहायक : 117 पद
  7. डेंटल टेक्नीशियन : 151 पद
  8. ईसीजी टेक्नीशियन: 246 पद

निदेशक अराजपत्रित सुरेश नवल ने बताया कि अब नर्सिंग ऑफिसर के 8 हजार 750, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 4 हजार 847, फार्मासिस्ट के 3 हजार 67, लैबटेक्निशियन के 2 हजार 190, सहायक रेडियोग्राफर के 1 हजार 178, नेत्र सहायक के 117, डेंटल टेक्निशियन के 151 और ईसीजी टेक्निशियन के 246 पदों के लिए अब भर्ती की जाएगी।

Share This Article