10वीं-12वीं पास वालों के लिए SSB ने निकाली 1600 से ज्यादा सरकारी नौकरी, 1.77 लाख होगी सैलरी

SSB भर्ती 2023 अभियान के माध्यम से कुल 1638 रिक्तियों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएसबी की आधिाकारिक वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. योग्य आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा.

News Desk
SSB Recruitment 2023

SSB Recruitment 2023: 10वीं, 12वीं उम्मीदवारों के लिए सशस्त्र सीमा बल (SSB) में शामिल होकर देश सेवा का सुनहरा मौका है. एसएसबी ने ट्रेड्समैन, कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, एएसआई और सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 18 जून 2023 है. भर्ती परीक्षा और एडमिट कार्ड का अपडेट परीक्षा से उचित समय पहले जारी कर दिया जाएगा.

SSB भर्ती 2023 अभियान के माध्यम से कुल 1638 रिक्तियों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएसबी की आधिाकारिक वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. योग्य आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

10वीं पास भी करें आवेदन

  • हेड कॉन्स्टेबल (एचसी): किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं (मैट्रिक) या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.
  • कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन): किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं (मैट्रिक) या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.
  • एएसआई (पैरा मेड): किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास और संबंधित ट्रेड में डिग्री होनी चाहिए.
  • एएसआई (स्टेनो): किसी मान्यता प्राप्त किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं (इंटर) या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.
  • असिस्टेंट कमांडेंट (पशु चिकित्सा): पशु चिकित्सा विज्ञान में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
  • सब इंस्पेक्टर (टेक): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा.

पोस्ट वाइज आयु सीमा

  • असिस्टेंट कमांडेंट (पशु चिकित्सा): 23 – 25 वर्ष
  • सब इंस्पेक्टर (टेक): 21 – 30 वर्ष
  • एएसआई (पैरामेडिकल स्टाफ): 20 – 30 वर्ष
  • एएसआई (स्टेनो): 18 – 25 वर्ष
  • हेड कॉन्स्टेबल (एचसी): 18 – 25 वर्ष
  • कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन): 18 – 25 वर्ष

SSB Recruitment 2023: इतनी मिलेगी सैलरी

  • असिस्टेंट कमांडेंट (पशु चिकित्सा): 56,100 – 1,77,500 रुपये (पे लेवल – 10)
  • उप निरीक्षक (तकनीकी): 35,400 – रुपये 1,12,400 रुपये (पे लेवल – 6)
  • एएसआई (पैरामेडिकल स्टाफ): 29,200 – रुपये 92,300 रुपये (पे लेवल – 5)
  • एएसआई (स्टेनो): 29,200 – रुपये 92,300 रुपये (पे लेवल – 5)
  • हेड कॉन्स्टेबल (एचसी): 25,500 – 81,100 रुपये (पे लेवल -4)
  • कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन): 21,700 – 69,100 (पे लेवल-3)

एसएसबी भर्ती 2023 आवेदन शुल्क

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा.

Share This Article