Dream Girl 2 Reaction : ‘पूजा’ ने ड्रीम गर्ल बनकर उड़ाए लोगों के होश, ट्रेलर को मिला जबरदस्त रिस्पांस

News Desk
Dream Girl 2

Dream Gilr 2 : हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार आयुष्मान खुराना (Aayushman Khurana) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ-साथ हमें अनन्या पांडे, परेश रावल, असरानी, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह और मनोज जोशी जैसे कई स्टार्स को देखने का मौका मिलेगा।

ट्रेलर में आपने देख लिया होगा कि आयुष्मान खुराना किस प्रकार पूजा बनकर अपने आशिको को पागल बना रहे हैं। हमारे सूत्रों से पता चला है कि चंद मिनटों में ही इस फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पांस मिलना शुरू हो गया है। हम बताते हैं कि इस फिल्म के ट्रेलर को ट्विटर पर किस प्रकार का रिस्पांस मिल रहा है?

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्मराज शांडिल्य के निर्देशन में बनाई गई है। फिलहाल इस फिल्म के ट्रेलर को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। देखा जाए तो इस फिल्म के ट्रेलर को ट्विटर पर भी काफी अच्छा रिस्पांस मिलना शुरू हो चुका है।

यहां तक कि एक ही उसने यह भी कह दिया कि, ‘ड्रीम गर्ल 2 इज द बेस्ट इंटरटेनमेंट पैकेज’ आगे उन्होंने लिखा है कि, ‘पूजा की हरकतें हर किसी को अपनी ओर खींचने वाली है।’ आगे चलकर दूसरे यूजर ने यह लिखा है कि फिलहाल ट्रेलर में आयुष्मान खुराना (Aayushman Khurana) और अनन्या पांडे इतना इंटरटेन कर रहे हैं तो पता नहीं फिल्म में कितना मजा आने वाला है।

फिलहाल लोगों ने आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की तारीफों के पुल बांधना शुरू कर दिया है। लोगों का यह कहना है कि इस बार आयुष्मान खुराना अनन्या पांडे हर किसी को हंसा हंसा कर पागल कर देंगे।

यह तो आप सभी जानते हैं कि ‘ड्रीम गर्ल’ फिल्म 2019 के दौरान रिलीज हुई थी। उसे भी काफी अच्छा रिस्पांस मिला था, जिसके चलते इस बार सेकंड पार्ट बनाया गया है। ड्रीम गर्ल फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ हम में नुसरत भरुचा नजर आई थी। यहां तक कि इनकी जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था, लेकिन इस बार हमें आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे नजर आने वाली है। फिलहाल लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

Share This Article