Ghoomer Trailer: अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की दमदार ऐक्टिंग, जूनियर बच्चन पर सैयामी खेर पड़ीं भारी, देखे ट्रेलर

अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की मोस्ट अवेटेड फिल्म घूमर का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में सैयामी खेर का अब तक का सबसे अलग अवतार है।

News Desk
Saiyami Kher falls heavily on Junior Bachchan

अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म घूमर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। पहले ट्रेलर गुरुवार को रिलीज होना था, लेकिन फिर नितिन देसाई के निधन की वजह से ट्रेलर को पोस्टपोन करके आज रिलीज किया गया है। ट्रेलर की शुरुआत होती है अभिषेक बच्चन की आवाज से जिसमे वह कहते हैं लॉजिकली एक हाथ से कोई देश के लिए खेल सकता है? नहीं, लेकिन ये लाइफ न लॉजिक का खेल नहीं है। ये लाइफ है मैजिक का। इसके बाद सैयामी खेर की एंट्री होती है जिसका एक हाथ नहीं है। वह कड़ी मेहनत करके भारत के लिए खेलती हैं और यहां अभिषेक बच्चन होते हैं कोच। अभिषेक, सैयामी को एक अच्छा प्लेयर बनाकर अपना सपना भी पूरा करना चाहते हैं।

अभिषेक बच्चन दिखे कोच की भूमिका मे

अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म घूमर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। पहले ट्रेलर गुरुवार को रिलीज होना था, लेकिन फिर नितिन देसाई के निधन की वजह से ट्रेलर को पोस्टपोन करके आज रिलीज किया गया है। ट्रेलर की शुरुआत होती है अभिषेक बच्चन की आवाज से जिसमे वह कहते हैं लॉजिकली एक हाथ से कोई देश के लिए खेल सकता है? नहीं, लेकिन ये लाइफ न लॉजिक का खेल नहीं है। ये लाइफ है मैजिक का। इसके बाद सैयामी खेर की एंट्री होती है जिसका एक हाथ नहीं है। वह कड़ी मेहनत करके भारत के लिए खेलती हैं और यहां अभिषेक बच्चन होते हैं कोच। अभिषेक, सैयामी को एक अच्छा प्लेयर बनाकर अपना सपना भी पूरा करना चाहते हैं।

आर बाल्कि ने किया डायरेक्ट

बता दें कि घूमर को आर बाल्कि ने लिखा है और डायरेक्ट भी किया है। आर बाल्कि ने इससे पहले चीनी कम, पा, शमिताभ, कि और का,पैडमैन जैसी फिल्में बनाई हैं। फिल्म में अभिषेक, सैयामी के अलावा शबाना आजमी और अंगद बेदी भी अहम किरदार में हैं।

18 अगस्त को होगी रिलीज

फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बता दें कि घूमर 18 अगस्त को रिलीज होगी। हालांकि इससे पहले 12 अगस्त को फिल्म का इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में प्रीमियर होगा। इस बारे में बताते हुए अभिषेक और आर बाल्कि ने स्टेटमेंट जारी किया था, ये गर्व की बात है हमारे लिए कि घूमर इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में ओपनिंग फिल्म होगी।

Share This Article