Raju Punjabi Death: हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का निधन, पैतृक गांव रावतसर खेड़ा में होगा अंतिम संस्कार

Raju Punjabi Death : मंगलवार को हरियाणवी गायक राजू पंजाबी का निधन हो गया। काला पीलिया के कारण लीवर और फेफड़ों में संक्रमण हो गया था जिसके चलते उन्हे वेंटीलेटर पर रखा गया था। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रावतसर खेड़ा में किया जाएगा।

News Desk
Raju Punjabi Death: हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का निधन, पैतृक गांव रावतसर खेड़ा में होगा अंतिम संस्कार
Raju Punjabi Death: हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का निधन, पैतृक गांव रावतसर खेड़ा में होगा अंतिम संस्कार

Raju Punjabi Death : हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी का मंगलवार को निधन हो गया है। काला पीलिया के कारण उन्हे हिसार के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। लीवर और फेफड़ों में संक्रमण हो गया था जिसके चलते उन्हे वेंटीलेटर पर रखा गया था। जिसके बाद सुबह चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। देसी-देसी ना बोल्याकर गाने से राजू पंजाबी पूरे उत्तर भारत में फेमस हो गए थे, लेकिन अब वह इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं।

दोबारा करवाए गए थे वेंटीलेटर पर एडमिट

राजू पंजाबी का इलाज हिसार में चल रहा था। इलाज के दौरान वे ठीक होकर घर चले गए थे, लेकिन उनकी तबीयत फिर से खराब हो गई। इसके बाद उन्हें दोबारा अस्पताल में दाखिल करवाया गया। राजू पंजाबी शादीशुदा है। उनकी 3 बेटियां हैं।

वह हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में जाना पहचाना चेहरा थे। उनके गाने सॉलिड बॉडी, सैंडल, तू चीज लाजवाब, देसी-देसी जैसे चर्चित गाने हैं। सपना चौधरी के साथ उनकी जोड़ी काफी मशहूर थी। उन्होंने हरियाणा में म्यूजिक इंडस्ट्री को एक नई पहचान दी। हरियाणवी गानों को नई दिशा दी।

12 अगस्त को लॉन्च हुआ था राजू पंजाबी का आखिरी गाना

आपको बता दें राजू पंजाबी ने 12 अगस्त को अपना आखिरी गाना रिलीज किया है। अस्पताल में एडमिट होने के बावजूद उन्होंने अपना गाना रिलीज किया। राजू पंजाबी के आखिरी गाने के बोल थे ‘आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था’। इस गाने को बनाने में करीब 2 साल का वक्त लगा था, लेकिन क्या पता था कि ये गाना उनके जीवन का आखिरी गाना साबित होगा।

पैतृक गांव रावतसर खेड़ा में होगा अंतिम संस्कार

Raju Punjabi का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रावतसर खेड़ा में किया जाएगा। वह मौजूदा समय में हिसार के आजादनगर में रहते थे। उनकी मौत की सूचना मिलते ही उनके रिश्तेदार और प्रशंसक हिसार पहुंचना शुरू हो गए हैं।

Share This Article