Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम घोषित, इन 2 खिलाड़ियों की हुई चांदी

Asia Cup 2023 पाकिस्‍तान की मेजबानी में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है.

News Desk
Asia Cup 2023 1

एशिया कप 30 अगस्त से 2023 शुरू होगा और फाइनल 17 सितंबर को होगा। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने घोषित कर दिया है। 2023 वर्ल्ड कप को देखते हुए, ये टूर्नामेंट बहुत महत्वपूर्ण होगा। यही कारण है कि सेलेक्टर्स ने एशिया कप के लिए एक मजबूत टीम चुनी है। रोहित शर्मा इस टीम का नेतृत्व करेगा।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम घोषित

अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली भारतीय चयन समिति ने एशिया कप के लिए 17 खिलाड़ियों की टीम घोषित की है। दिल्ली में हुई चुनाव बैठक के बाद भारतीय टीम घोषित की गई है। इस टीम में रोहित-विराट सहित कई दिग्गज खिलाड़ी हैं। जसप्रीत बुमराह जैसे घातक गेंदबाज भी वनडे टीम में वापस आ गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल आयरलैंड दौरे पर है।

यह 6 टीम करेगी दावेदारी पेश

इस बार एशिया कप में लीग स्टेज, सुपर-4 और फाइनल को मिलाकर कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. ये टूर्नामेंट इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें उतर रही हैं. भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें एक ग्रुप में रखी गईं हैं, वहीं दूसरे ग्रुप में गत चैंपियन श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है. टीम इंडिया अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 4 सितंबर को उसका सामना नेपाल से होगा.

भारत का 17 सदस्यीय स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैकअप).

Share This Article