World Cup 2023: ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, No.1 खिलाड़ी को नहीं मिली जगह, देखे किसे मिली जगह

ICC World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्रिलिमिनरी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, इन्हीं 18 खिलाड़ियों में से 15 खिलाड़ी चुने जाएंगे और बाकी को रिजर्व में रखा जाएगा.

News Desk
This No.1 batsman was not even selected in the 18 member team

Australia Squad : भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय संभावित टीम का ऐलान कर दिया गया है. यह टीम वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के लिए जिस प्रारंभिक टीम की घोषणा ऐलान किया गया है उसमें टीम के स्टार बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन को शामिल नहीं किया गया है.

वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका और भारत के खिलाफ सीरीज खेलेगी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया गया है. इसमें मिचल मार्श को टीम की कमान दी गई है. वहीं वर्ल्ड कप की टीम में लेग स्पिनर तनवीर संघा भी जगह मिली है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसकी शुरुआत 7 सितंबर से होगी. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं कप्तान पैट कमिंस चोटिल हैं, जिसके बाद मिचेल मार्श को कप्तानी सौंपी गई.

ICC World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित घोषित 18 सदस्यीय टीम-

डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोस इंग्लिश, एलेक्स केरी, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, कैमरन ग्रीन, एरॉन हार्डी, सीन एबॉट, एस्टन एगर, एडम जंपा, तनवीर संगा, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन एलिस.

South Africa के खिलाफ T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम-

मैट शॉर्ट, टिम डेविड, जेसन बेहरनडॉर्फ, जोश इंग्लिश, मार्कस स्टोइनिस, नाथन एलिस, स्टीव स्मिथ, मिचल मार्श, स्पेनर जॉनसन, ट्रेविस हेड, एरोन हार्डी, एडम जम्पा, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन एबॉट.

Share This Article