लॉन्च हो गया Blackview A200 Pro, बड़ी बैटरी और कैमरा के साथ मिलेंगे यह फीचर्स

News Desk
Blackview A200 Pro

Blackview ने लॉन्च किया अपना शानदार फीचर्स के साथ आने वाला Blackview A200 Pro स्मार्टफोन। इस स्मार्टफोन में आपको काफी सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं। यह मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट के साथ आता है और इसमें आपको 108 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलता है। बात करें ऑपरेटिंग सिस्टम की तो यह एंड्रॉयड 13 बेस्ड DokeOS 4.0 के साथ आता है। अपने रग्ड स्मार्टफोन के लिए पहचाने जाने वाले Blackview ने A200 Pro को रग्ड फोन की तरह डिजाइन नहीं किया है।

Blackview A200 Pro स्पेसिफिकेशंस

अगर बात की जाये फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की, तो Blackview A200 Pro में आपको 65W की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है और साथ ही इसमें 5050mAh की बड़ी बैटरी भी मिलती है। इसी के साथ आपको इसमें 6.67 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आती है। कंपनी दवा करती है कि यह ड्यूल 4G LTE सिम के साथ स्टैंडबाय पर 24 दिन निकाल सकता है।

बात करें कैमरा सेटअप की, तो ब्लैकव्यू के इस स्मार्टफोन में आपको पीछे की तरफ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा एवं 2-2 मेगापिक्सल के दो अन्य कैमरा देखने को मिलते हैं। इसी के साथ सेफ्टी के लिए आपको इसमें अंडर-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इस फ़ोन में आपको ArcSoft 6.0 इमेज प्रोसेसिंग का सपोर्ट मिलता है। यह 12GB RAM और 256GB की स्टोरेज के साथ आता है।

कीमत

बात करें Blackview A200 Pro की प्राइस की, तो ग्लोबल लेवल पर आपको यह स्मार्टफोन अलीएक्सप्रेस पर पहले 1,000 ऑर्डर के लिए 199 डॉलर यानि लगभग 16,573 रुपये में मिल जायेगा। इसके बाद यह 219.99 डॉलर यानि लगभग 18,321 रुपये की कीमत में बिकेगा। ब्लैकव्यू की तरफ से पहले 200 ग्राहकों को फ्री AirBuds दिए जा रहे हैं।

Share This Article