Xiaomi का बड़ा धमाका, मात्र 7999 रुपये मे मिल रहा है Redmi A2 Plus

News Desk
redmi a2 plus

Xiaomi ने Redmi A2 Plus को भारत में Redmi A2 के साथ मई में लॉन्च किया था. शुरुआत में यह फोन सिर्फ 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब तीन महीनों बाद Xiaomi ने इस स्मार्टफोन का नया वेरिएंट पेश कर दिया है. नए वर्जन में ज्यादा स्टोरेज दी गई है, लेकिन रैम अभी समान ही है. यहां हम आपको रेडमी ए2 प्लस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

Redmi A2 Plus feature

इसमें 6.52 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1600 x 720 है। मीडियाटेक हेलियो G36 प्रोसेसर इस फोन में शामिल है। इसमें 4 जीबी की वर्चुअल रैम है, जिसे 7 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज भी दी गई है, जिसे 512 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में AI आधारित दो रियर कैमरा हैं। 8 मेगापिक्सल का पहला सेंसर है। QVGA दूसरा कैमरा है। फोन में 5 MP फ्रंट कैमरा है।

Redmi A2 Plus Battery

इस रेडमी मोबाइल में जान फूंकने के लिए 5000 एमएएत की बैटरी दी गई है जिसे लेकर दावा किया गया है कि फोन 32 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम और सिंगल चार्ज पर 32 घंटे तक का कॉल टाइम ऑफर करता है.

Redmi A2 Plus Price

Redmi A2+ भारतीय बाजार में पहले से मौजूद है. कंपनी ने इसका नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जो 4GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है. नए वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है. इसे आप Amazon और Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. ये फोन लेदर जैसे टेक्स्चर डिजाइन के साथ आएगा.

बता दें कि कंपनी ने इसे 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ 8,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. हालांकि, ब्रांड ने बाद में इसकी कीमत को घटाकर 7,999 रुपये कर दिया था.

Share This Article