Knowledge: आखिर जींस में छोटी पॉकेट्स और बटन क्यों होते हैं? बेहद रोचक है इसकी वजह

News Desk
834233 jeans pocket history

ई दिल्ली. जींस का फैशन कभी भी ‘आउट ऑफ फैशन’ नहीं हुआ और शायद आगे भी नहीं होगा. जींस को हर तरह के इवेंट पर पहना जा सकता है. रोज मर्रा के कपड़ों में भी लोग जींस को पहनना पसंद करते हैं. जींस को आप किसी भी तरह के कपड़े के साथ मैच कर के पहन सकते हैं. आज कल तो कई तरह के डिजाइन, कलर और स्टाइल में जींस आने लगे हैं. इन्हीं सब वजहों से आज बड़े स्तर पर लोग जींस पहन रहे हैं.  लेकिन कभी आपने गौर किया है कि जींस में दाईं तरह एक छोटी सी पॉकेट क्यों होती है. यह पॉकेट दाईं तरफ वाली पॉकेट के अंदर होती है, जिसे लोग अलग-अलग काम में लेते हैं. साथ ही जींस की पॉकेट के कोनों पर छोटे-छोटे बटन भी लगे रहते हैं, जिन्हें हम फैशन के बटन मानते हैं, लेकिन ये बटन फैशन के लिए नहीं होते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि जींस में ये छोटी पॉकेट और छोटे बटन क्यों होते हैं.

छोटी पॉकेट लगाने की ये है वजह

इसका संबंध जींस की शुरुआत से है. दरअसल, जींस का आविष्कार खदान में काम करने वाले मजदूरों के लिए किया गया था. उस वक्त पॉकेट वॉच का चलन होता है. ऐसे में मजदूर उसे सामने वाले पॉकेट में रखते, तो टूटने का डर रहता. इस समस्या को खत्म करने के लिए छोटी पॉकेट बनाई गई. धीरे-धीरे यह जींस का अहम हिस्सा बन गया और आज के दौर में अपने आप फैशन हो गया है.  जींस बनाने वाली कंपनी लेवी स्ट्रॉर्स (Levis) के अनुसार यह वॉच पॉकेट होती है और पहली जींस में चार पॉकेट लगाई गई थी, जिसमें एक पॉकेट पीछे थी और दो पॉकेट के साथ यह वॉच पॉकेट थी.

Share This Article